कटनी मुड़वारा में चला विशेष टिकट जांच अभियान, रेलवे को हुआ लाखों का राजस्व लाभ


जबलपुर। जबलपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने और अनियमित यात्राओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

कटनी मुड़वारा स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता के नेतृत्व में डी.के. दुबे एवं रूप कुमार मीणा सहित 35 टिकट चेकिंग स्टाफ और 5 आरपीएफ स्टाफ की संयुक्त टीम ने सघन टिकट जांच की। इस दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्तों की घेराबंदी कर बिना टिकट यात्रियों की जाँच की गई, जिससे कोई भी यात्री बिना वैध टिकट के स्टेशन से बाहर न जा सके। आरपीएफ एवं जीआरपी बल भी इस अभियान में मौजूद रहा।

450 यात्री पकड़े गए, रेलवे को मिला 2.50 लाख से अधिक का राजस्व

इस विशेष जांच के दौरान कुल 10 ट्रेनों को कटनी मुड़वारा स्टेशन पर रोककर जांच की गई, जिसमें 450 अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का रेल राजस्व एकत्रित किया गया।

रेलवे द्वारा यह विशेष अभियान उन यात्रियों पर केंद्रित रहा, जो अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे थे, आरक्षित कोच में एमएसटी धारकों द्वारा अनधिकृत रूप से यात्रा की जा रही थी, तथा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई।

इन प्रमुख ट्रेनों में हुई जांच

अभियान के तहत क्षिप्रा एक्सप्रेस, सिंगरौली एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, मेमू, गोरखपुर एक्सप्रेस, 22168 सिंगरौली एक्सप्रेस के पेंट्रीकार सहित अन्य गाड़ियों में सघन जांच की गई।

इसके अलावा, अवैध वेंडरों, प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट घूमने वालों, अवैध रूप से प्रवेश करने वाले ऑटो चालकों और प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

रेलवे का संदेश: टिकट लेकर करें यात्रा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा यह विशेष जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे जहां रेल राजस्व में वृद्धि होगी, वहीं यात्रियों की यात्रा अधिक सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ बनाई जा सकेगी।

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पहले उचित टिकट लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतीक्षा सूची ई-टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म में प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट अनिवार्य है।

रेलवे ने यात्रियों को IRCTC वेबसाइट/एप और UTS एप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग का लाभ उठाने की सलाह दी है।

Post a Comment

أحدث أقدم