जबलपुर। थाना खितौला पुलिस ने मिक्सर मशीन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। चोरी गई मिक्सर मशीन और घटना में प्रयुक्त कमांडर जीप को भी बरामद कर लिया गया है।
पीड़ित संतोष चौधरी (42), निवासी ग्राम झिंगरई, ने 22 मार्च 2025 को थाना खितौला में शिकायत दर्ज कराई कि जय भवानी कॉलोनी, खितौला से उसकी मिक्सर मशीन, जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सीएम राइज स्कूल मार्ग, सकरी मोहल्ला खितौला के पास एक निर्माणाधीन मकान से दो युवक मिक्सर मशीन को कमांडर जीप में बांधकर ले जाते दिखे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान मुकद्दर अली शाह (28), निवासी काकरदेही, थाना मझौली और अकबर अली शाह (22), निवासी वार्ड नंबर 18, अलीनगर, खितौला के रूप में बताई। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने अपने साथी राशिद खान, निवासी अलीनगर के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मिक्सर मशीन और घटना में प्रयुक्त कमांडर जीप (क्रमांक MP 21 A 1014) को जब्त कर लिया है। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार आरोपी राशिद खान की तलाश जारी है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।
Post a Comment