पश्चिम मध्य रेलवे पर दौड़ेंगी विशेष ग्रीष्मकालीन अनारक्षित ट्रेनें


जबलपुर/अक्षर सत्ता । गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष किराए पर अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को सुगम और किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा। इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

अनारक्षित विशेष ट्रेनें एवं उनका संचालन विवरण

1) एलटीटी-दानापुर-एलटीटी साप्ताहिक अनारक्षित विशेष (24 फेरे)

🚆 01155 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 11 अप्रैल

  • समापन: 27 जून

  • प्रत्येक शुक्रवार 10:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान

  • अगले दिन 18:00 बजे दानापुर आगमन

🚆 01156 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 12 अप्रैल

  • समापन: 28 जून

  • प्रत्येक शनिवार 20:00 बजे दानापुर से प्रस्थान

  • तीसरे दिन 04:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन

📍 मुख्य ठहराव
ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा

🛤 संरचना
20 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच एवं 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन

2) एलटीटी-मऊ-एलटीटी साप्ताहिक अनारक्षित विशेष (24 फेरे)

🚆 01079 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 7 अप्रैल

  • समापन: 23 जून

  • प्रत्येक सोमवार 22:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान

  • तीसरे दिन 11:00 बजे मऊ आगमन

🚆 01080 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 9 अप्रैल

  • समापन: 25 जून

  • प्रत्येक बुधवार 13:00 बजे मऊ से प्रस्थान

  • तीसरे दिन 00:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन

📍 मुख्य ठहराव
ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, औंरिहार

🛤 संरचना
20 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच एवं 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन

3) पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित विशेष (24 फेरे)

🚆 01105 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 8 अप्रैल

  • समापन: 24 जून

  • प्रत्येक मंगलवार 19:55 बजे पुणे से प्रस्थान

  • तीसरे दिन 06:00 बजे दानापुर आगमन

🚆 01106 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 10 अप्रैल

  • समापन: 26 जून

  • प्रत्येक गुरुवार 08:30 बजे दानापुर से प्रस्थान

  • अगले दिन 17:35 बजे पुणे आगमन

📍 मुख्य ठहराव
दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा

🛤 संरचना
16 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच एवं 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन

4) पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित विशेष (26 फेरे)

🚆 01415 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 5 अप्रैल

  • समापन: 28 जून

  • प्रत्येक शनिवार 06:40 बजे पुणे से प्रस्थान

  • अगले दिन 20:15 बजे गाजीपुर सिटी आगमन

🚆 01416 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष

  • प्रारंभ: 7 अप्रैल

  • समापन: 30 जून

  • प्रत्येक सोमवार 04:20 बजे गाजीपुर सिटी से प्रस्थान

  • अगले दिन 17:50 बजे पुणे आगमन

📍 मुख्य ठहराव
दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, औंरिहार जंक्शन

🛤 संरचना
16 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच एवं 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन

यात्रियों को मिलेगा यात्रा का बेहतर अनुभव

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यह पहल की गई है, जिससे यात्रियों को सुगम और सुलभ यात्रा अनुभव मिलेगा। इन अनारक्षित विशेष ट्रेनों का लाभ लेकर यात्री आरामदायक सफर कर सकते हैं।

🚆 नोट: यात्रियों को टिकट की बुकिंग रेलवे के निर्धारित काउंटरों से करनी होगी, क्योंकि ये ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित होंगी।

📢 अधिक जानकारी हेतु रेलवे हेल्पलाइन नंबर अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post