स्वच्छता पर निगमायुक्त की कड़ी नजर: सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केंद्रों का लगातार निरीक्षण


हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर निगमायुक्त की पैनी निगरानी, अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

जबलपुर। स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहरभर में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव स्वयं मैदान में उतरकर लगातार सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केंद्रों का निरीक्षण कर रही हैं। उनके नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था की गहन जांच की जा रही है, ताकि नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण मिल सके।

संभागवार निरीक्षण जारी, व्यवस्थाओं की पड़ताल

स्वच्छता अभियान के तहत आज संभाग क्रमांक 10 (रांझी) एवं संभाग क्रमांक 11 (बिलेहरी) में स्थित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों (सी.टी., पी.टी.) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निगमायुक्त ने स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के समय उपायुक्त संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, पोला राव एवं उपयंत्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने न केवल सफाई व्यवस्था को देखा, बल्कि अन्य बुनियादी सुविधाओं जैसे जल आपूर्ति, स्वच्छता उपकरण, सैनिटरी मेंटेनेंस आदि की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सुविधाओं को स्थायी रूप से व्यवस्थित रखा जाए और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने प्रसाधन संचालकों एवं केयरटेकरों को निर्देशित किया कि सफाई और रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

स्वच्छता अमले को निर्देश: कभी भी हो सकता है निरीक्षण

निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक प्रसाधनों की सफाई में कोई कमी न आने पाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता टीम द्वारा अचानक निरीक्षण किया जा सकता है, इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सतर्कता बनाए रखें और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

नागरिकों से अपील: स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें

निगमायुक्त ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि कचरा केवल निगम की कचरा गाड़ी में ही डालें, इधर-उधर न फेंकें और अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें।

नगर निगम जबलपुर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post