जबलपुर। स्वच्छता को लेकर नगर निगम जबलपुर द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत शहर में स्वच्छता अभियान को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार, कचरा निपटान के नवीन उपाय तथा वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न घटकों की निगरानी की जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव व्यक्तिगत रूप से इस अभियान की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत किए जा रहे प्रयासों का नियमित निरीक्षण कर रही हैं।
वार्डों में जाकर किया स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण
आज निगमायुक्त संभाग क्रमांक 13 के विभिन्न स्थानों पर पहुंचीं और वहां चल रहे स्वच्छता कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आर.आर.आर. सेंटर (सिविक सेंटर), हैंगिंग गार्डन (मालवीय चौक), तीन पत्ती चौक, सी.टी.यू. पॉइंट (सेंट नोर्वट स्कूल के पास) तथा बल्क वेस्ट जनरेटर (कृष्णा होटल) का निरीक्षण किया। साथ ही, नगर निगम कर्मशाला में ‘कबाड़ से कमाल’ योजना के तहत बनाई जा रही कलाकृतियों को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि स्वच्छता टीम के निरीक्षण में कोई कमी न रहे। उन्होंने विशेष रूप से एस.टी.पी. प्लांट, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, सी एंड डी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट, आर.आर.आर. सेंटर, जी.वी.पी. पॉइंट, सी.टी.यू. पॉइंट एवं बल्क वेस्ट जनरेटर की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।
स्वच्छता को लेकर निगमायुक्त की विशेष सतर्कता
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव स्वच्छता को लेकर अत्यंत सक्रिय एवं सतर्क हैं। वे लगातार वार्डों का दौरा कर रही हैं और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का गहन विश्लेषण कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली जाएँ ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में जबलपुर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक नोडल अधिकारी एस.बी.एम. अभिनव मिश्रा, सहायक यंत्री भंडार देवेंद्र चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप पटेल एवं स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक बिस्वारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق