शबे कद्र पर बरगी नगर में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


बरगी नगर/जबलपुर। शबे कद्र के पावन अवसर पर मदीना जामा मस्जिद कमेटी, बरगी नगर के तत्वावधान में विशेष धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मस्जिद में नमाज, विशेष कलाम और सामूहिक दुआओं का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

पवित्र कुरान शरीफ का मुकम्मल पाठ
बरगी नगर मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अलीमुद्दीन और मस्जिद कमेटी के सदर जनाब पप्पू भाईजान ने बताया कि रमजान के दौरान प्रतिदिन पढ़ी जाने वाली तरावीह की विशेष नमाज के अंतर्गत पवित्र कुरान शरीफ का मुकम्मल पाठ किया गया। इस अवसर पर विशेष मेहमान, हाफिज व कारी गुलाम दस्तगीर (उत्तर प्रदेश) का सम्मान किया गया और उनकी दस्तारबंदी की गई।

कलाम और विशेष दुआएं
शबे कद्र की रात में मस्जिद में विशेष कलाम और दुआओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शेख करीम एवं अन्य विद्वानों द्वारा खास कलाम पेश किए गए, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

इफ्तार पार्टियों की रही धूम

शबे कद्र के मौके पर ईदगाह परिसर में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रोजेदारों को सामूहिक भोज कराया गया। मस्जिद कमेटी के नेतृत्व में इस इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गौरतलब है कि पूरे रमजान माह में प्रतिदिन अलग-अलग नागरिकों द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का वातावरण बना हुआ है।

अलविदा जुम्मे की विशेष नमाज अदा

रमजान माह के समापन की ओर बढ़ते हुए, शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान रमजान की समाप्ति पर विशेष दुआएं की गईं और सभी ने अपने परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post