चैत्र नवरात्रि: रेलवे की विशेष पहल, मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव एवं सुविधाओं का विस्तार


जबलपुर। महाकौशल क्षेत्र से मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मैहर स्टेशन पर विशेष प्रबंध किए हैं। इस दौरान 15 जोड़ी यात्री गाड़ियों को अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।

रेल प्रशासन द्वारा 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक इन ट्रेनों के लिए 5 मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अस्थायी ठहराव के साथ-साथ रेलवे ने मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अतिरिक्त व्यवस्थाएँ की हैं। इनमें अतिरिक्त टिकट काउंटर, एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन), स्वच्छता व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी शामिल हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। मैहर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई के अलावा खानपान की गुणवत्ता, पेयजल शेड एवं विश्राम सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा स्टेशन परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जहाँ प्रतिदिन प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को सहज, सुरक्षित एवं सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे वे माँ शारदा देवी के दर्शन कर अपनी आस्था को पूर्ण श्रद्धा के साथ निभा सकेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم