Jabalpur: एसपी ने किया हनुमानताल और माढ़ोताल थानों का औचक निरीक्षण

एसपी श्री संपत उपाध्याय
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री संपत उपाध्याय ने थाना हनुमानताल और माढ़ोताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाने, जब्त सामान, आर्म्स और एम्यूनिशन की स्थिति की जांच की। साथ ही, राइट ड्रिल सामग्री और हवालात का निरीक्षण करते हुए थाने में संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर अपडेट होने चाहिए।

लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसपी श्री उपाध्याय ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में दर्ज लंबित शिकायतों के त्वरित और संतोषजनक समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और समाज के कमजोर वर्गों से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें शीघ्र राहत मिले।

एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सक्रिय गुंडों, बदमाशों और चाकूबाजों के खिलाफ उनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।

अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी किए निरीक्षण

एसपी के निरीक्षण के साथ ही जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विभिन्न थानों का दौरा किया—

  • एएसपी (शहर) श्री आनंद कलादगी ने थाना अधारताल

  • एएसपी (जोन-2) श्री समर वर्मा ने थाना बरगी

  • एएसपी (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा ने थाना बरेला

वहीं, नगर पुलिस अधीक्षकों (सीएसपी) और उप पुलिस अधीक्षकों (एसडीओपी) द्वारा भी विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया गया—

  • सीएसपी अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम – थाना अधारताल

  • सीएसपी कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव – थाना लार्डगंज

  • सीएसपी ओमती श्री सोनू कुर्मी – थाना ओमती और बेलबाग

  • सीएसपी रांझी श्री सतीश कुमार साहू – थाना खमरिया

  • सीएसपी कैंट श्री उदय भान सिंह – थाना कैंट

  • सीएसपी गढ़ा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह – थाना गढ़ा

  • सीएसपी बरगी श्री अंजुल मिश्रा – थाना बरगी और चरगवां

  • सीएसपी माढ़ोताल श्री बी.एस. गोठरिया – थाना विजय नगर

  • उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय – थाना कुंडम

  • एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा – थाना गोसलपुर

  • एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर – थाना शहपुरा

सुरक्षा व्यवस्था की सख्ती पर जोर

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि थानों में विधि व्यवस्था मजबूत रहे और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। पुलिस अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post