सर्व गौड़ ब्राह्मण महासभा के रंगोत्सव होली मिलन समारोह में उमड़ा उल्लास
जबलपुर। रंग केवल त्योहारों का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन में उत्साह और उमंग के संचार का माध्यम भी हैं। जीवन में सकारात्मकता और आनंद बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है। सर्व गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा यूथ हॉस्टल, रानीताल में आयोजित रंगोत्सव होली मिलन समारोह में यह विचार डॉ. गिरीश पचौरी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक है, जो हमें अपने रिश्तों को और अधिक मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समारोह में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। रागिनी शर्मा, सरोज शर्मा, आस्था शर्मा, शांभवी शर्मा, ओजस्वनी शर्मा, कुमुद शर्मा और चारू शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उनकी रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और समारोह को विशेष बना दिया।
इस दौरान विशेष रूप से निर्मला शर्मा और कृष्णा शर्मा आकर्षण का केंद्र रहीं। उनकी प्रस्तुति और उत्साह ने पूरे कार्यक्रम में उमंग और ऊर्जा का संचार किया।
राधा-कृष्ण संग फूलों की होली
समारोह की सबसे खास बात थी राधा-कृष्ण संग फूलों की होली। रंगों की जगह गुलाब और गेंदा के फूलों से होली खेली गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पारंपरिक भजनों पर झूमकर आनंद लिया और होली की मस्ती में सराबोर हो गए।
पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
समारोह के सफल आयोजन पर सभी ने आयोजकों की सराहना की और इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की। पूरे कार्यक्रम में हर्षोल्लास और सौहार्द्र का माहौल बना रहा, जिससे यह होली मिलन समारोह यादगार बन गया।
Post a Comment