आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए रेलवे कर्मियों की सजगता का परीक्षण
जबलपुर/अक्षर सत्ता। रेलवे दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को रोकने और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तत्परता जांचने के लिए गोसलपुर स्टेशन पर रेलवे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। यह अभ्यास प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीन खोराना एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
अभ्यास के दौरान रेलवे कंट्रोल ऑफिस को गाड़ी संख्या 00189 डाउन हॉलीडे स्पेशल के तीन कोच पटरी से उतरने और कई यात्रियों के घायल होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम में खतरे के सायरन बजाए गए और दुर्घटना राहत मेडिकल वेन और रिलीफ ट्रेन तुरंत रवाना की गई। यह मॉक ड्रिल 27 मार्च की रात 18:47 बजे शुरू हुई, जिसमें रेलवे और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की प्रतिक्रिया, समन्वय और कार्यक्षमता का आकलन किया गया।
संयुक्त मॉक ड्रिल का घटनाक्रम
अभ्यास के दौरान काल्पनिक रूप से तीन कोच एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिसमें 18 यात्री घायल और 1 यात्री की मृत्यु की संभावना व्यक्त की गई। सूचना मिलते ही रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी (ART) के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान NDRF, SDRF, सिविल डिफेंस, रेलवे कर्मियों और मेडिकल टीमों ने मिलकर बचाव कार्य किया।
राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत:
-
बोगियों में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया गया।
-
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल प्राथमिक उपचार और चिकित्सीय सहायता दी गई।
-
मृत यात्रियों के शवों को निकालने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की प्रक्रिया को परखा गया।
-
घटनास्थल की लाइव रिपोर्टिंग रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई, जिससे उच्च अधिकारियों को वास्तविक समय में जानकारी मिलती रही।
-
रात 20:40 बजे मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक समाप्त घोषित किया गया।
आपदा प्रबंधन एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी
इस अभ्यास में राज्य सरकार, रेलवे प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
-
NDRF टीम का नेतृत्व जबलपुर कंपनी के डिप्टी कमांडेंट श्री रवि सिंह ने किया।
-
राज्य प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, थाना प्रभारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे।
-
फायर ब्रिगेड, चिकित्सा एजेंसियां, सिविल डिफेंस और नागरिक सुरक्षा विभाग ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
रेलवे के विभिन्न विभागों की सहभागिता
मॉक ड्रिल में रेलवे के संरक्षा विभाग, यांत्रिक विभाग, कर्षण विभाग, अभियांत्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), चिकित्सा विभाग और कार्मिक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार टेलर, ADRM श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार साहनी और अन्य शाखा अधिकारी घटनास्थल एवं कंट्रोल कक्ष में उपस्थित रहे।
इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन एजेंसियों की सजगता, सतर्कता और समयबद्धता का आकलन करना था। इसके माध्यम से रेलवे और राज्य सरकार की विभिन्न टीमों के समन्वय को परखा गया और संभावित खामियों की पहचान कर उन्हें सुधारने पर जोर दिया गया।
Post a Comment