गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड जाने वालों के लिए बड़ी सौगात, चर्लपल्ली–देहरादून समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से शुरू

जबलपुर। उत्तर की वादियों की ओर गर्मियों में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने एक और बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से देहरादून के लिए विशेष किराए पर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी — 6 चर्लपल्ली से देहरादून और 6 देहरादून से चर्लपल्ली।

इस ट्रेन में वातानुकूलित और शयनयान श्रेणियों के कोच रहेंगे, जिससे यात्रियों को गर्मी में आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों — इटारसी, रानी कमलापति और बीना — से होकर गुजरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी बेहतर संपर्क सुविधा प्राप्त होगी।

ट्रेन संख्या 07077 — चर्लपल्ली से देहरादून समर स्पेशल (6 ट्रिप)
यह गाड़ी 22 अप्रैल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5:00 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रवाना होगी। यह उसी दिन रात 8:05 बजे इटारसी, 10:00 बजे रानी कमलापति और अगले दिन तड़के 1:40 बजे बीना पहुंचेगी। विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद यह ट्रेन बुधवार रात 7:20 बजे देहरादून स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 07078 — देहरादून से चर्लपल्ली समर स्पेशल (6 ट्रिप)
यह ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7:00 बजे देहरादून से रवाना होगी। यह अगले दिन मध्यरात्रि 1:20 बजे बीना, 3:50 बजे रानी कमलापति और 5:55 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके पश्चात विभिन्न स्टेशनों पर ठहरते हुए शुक्रवार रात 10:30 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) पहुंचेगी।

प्रमुख ठहराव:
यह ट्रेन काज़ीपेट जंक्शन, रामागुंडम, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और हज़रत निजामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post