जबलपुर। गर्मियों के सफर को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने रीवा से चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) के मध्य द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह स्पेशल ट्रेन ग्रीष्मकालीन भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 10-10 ट्रिप्स में संचालित की जाएगी। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के कोचों की व्यवस्था रहेगी।
ट्रेन संख्या 01704 — रीवा से चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) समर स्पेशल
यह गाड़ी 24 अप्रैल से 25 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दोपहर 1:00 बजे रीवा से रवाना होगी। सतना 2:05 बजे, मैहर 2:38 बजे, कटनी मुड़वारा 3:50 बजे, दमोह 5:23 बजे, सागर 6:30 बजे, बीना रात 7:50 बजे, रानी कमलापति 10:00 बजे, इटारसी रात 11:35 बजे होते हुए यह अगले दिन दोपहर 2:45 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01703 — चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रीवा समर स्पेशल
वापसी दिशा में यह गाड़ी 25 अप्रैल से 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 4:55 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रवाना होगी। मार्ग के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए यह अगले दिन दोपहर 12:25 बजे इटारसी, 3:40 बजे रानी कमलापति, 6:15 बजे बीना, 7:20 बजे सागर, 8:38 बजे दमोह, 10:50 बजे कटनी मुड़वारा, मध्यरात्रि 1:38 बजे मैहर, 2:05 बजे सतना और भोर 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
إرسال تعليق