गर्मियों में सफर को आसान बनाने रेलवे की सौगात, रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से

जबलपुर। गर्मियों के सफर को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने रीवा से चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) के मध्य द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह स्पेशल ट्रेन ग्रीष्मकालीन भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 10-10 ट्रिप्स में संचालित की जाएगी। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के कोचों की व्यवस्था रहेगी।


यह विशेष गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों — सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति और इटारसी — से होकर गुजरेगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

ट्रेन संख्या 01704 — रीवा से चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) समर स्पेशल

यह गाड़ी 24 अप्रैल से 25 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दोपहर 1:00 बजे रीवा से रवाना होगी। सतना 2:05 बजे, मैहर 2:38 बजे, कटनी मुड़वारा 3:50 बजे, दमोह 5:23 बजे, सागर 6:30 बजे, बीना रात 7:50 बजे, रानी कमलापति 10:00 बजे, इटारसी रात 11:35 बजे होते हुए यह अगले दिन दोपहर 2:45 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01703 — चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रीवा समर स्पेशल

वापसी दिशा में यह गाड़ी 25 अप्रैल से 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 4:55 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रवाना होगी। मार्ग के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए यह अगले दिन दोपहर 12:25 बजे इटारसी, 3:40 बजे रानी कमलापति, 6:15 बजे बीना, 7:20 बजे सागर, 8:38 बजे दमोह, 10:50 बजे कटनी मुड़वारा, मध्यरात्रि 1:38 बजे मैहर, 2:05 बजे सतना और भोर 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

स्टेशनों पर ठहराव:
यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, आमला, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज़नगर, बेल्लमपल्ली, मंचेरियल, पेड्डापल्ली, काजीपेट और जनगांव स्टेशनों पर भी ठहरेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم