रानी कमलापति–सहरसा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की पहली यात्रा 7 अप्रैल से

जबलपुर, अक्षर सत्ता। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा को सुगम बनाने की मंशा से रेलवे विभाग ने एक नई विशेष ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। इसी श्रृंखला में गाड़ी संख्या 01663/01664 ‘रानी कमलापति - सहरसा - रानी कमलापति’ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन को सीमित अवधि के लिए संचालन में लाया जा रहा है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान करते हुए प्रमुख स्टेशनों नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना से होकर सहरसा की ओर रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 01663 – रानी कमलापति से सहरसा की दिशा में (13 ट्रिप्स):
यह विशेष ट्रेन 7 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक हर सोमवार शाम 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01664 – सहरसा से रानी कमलापति की दिशा में (13 ट्रिप्स):
वापसी मार्ग में यह गाड़ी 8 अप्रैल 2025 से 1 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 6:30 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 9:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इस विशेष रेल सेवा के प्रमुख ठहराव होंगे:
नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन और मानसी जंक्शन।

Post a Comment

Previous Post Next Post