बरगी नगर/जबलपुर। पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई ईद उल फितर का खास रंग बरगी नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिला। रमजान के पाक महीने की समाप्ति के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
बरगी नगर स्थित मदीना जामा मस्जिद ईदगाह परिसर में सुबह 10:30 बजे उत्तर प्रदेश से आए मेहमान हाफिज व कारी गुलाम दस्तगीर द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करवाई गई। नमाज के बाद सभी उपस्थित लोगों ने देश की खुशहाली, अमन और भाईचारे के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दीं और भाईचारे का संदेश दिया।
गांव-गांव में ईद की रौनक
ईद की नमाज सिर्फ बरगी नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्राम राजाराम डूंगरिया, ग्राम सोहड़, ग्राम पडरहा और बरगी बस्ती में भी ईदगाह परिसरों में अदा की गई। दिनभर लोगों में उत्साह बना रहा और घर-घर मीठी सेवइयों के साथ मेहमानों का स्वागत किया गया।
बच्चों में ईद को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईदी (उपहार) देकर उनकी खुशियों को और बढ़ा दिया।
समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदर पप्पू भाई जान, सचिव परवेज खान, अब्दुल रब कुरैशी, शेख मकसूद, शेख नूरुद्दीन, जमील टेलर्स बिल्लू भाई जान, मेहंदी हसन, शेख मेहमूद, गुलाम नबी, अतीक खान, अनवर खान, हक कुरैशी, बिकानु भाईजान, करीम भाई जान सहित अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने नगरवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद देते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
Post a Comment