गर्मियों की छुट्टियों में हरिद्वार जाना अब होगा और भी आसान! समर स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू


कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर जैसे अहम स्टेशनों पर ठहराव

जबलपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान रेल यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत देने और उनकी यात्रा को अधिक सुगम बनाने की दिशा में रेल प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा आगामी जून 2025 तक जबलपुर से हरिद्वार के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है।

ट्रेन संख्या 01705/01706 के रूप में चिह्नित यह समर स्पेशल रेल, कुल 11-11 फेरों के साथ सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से हरिद्वार तथा वापसी मार्ग में चलाकर यात्रियों को आरामदायक एवं सीधी यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।

स्पेशल सेवा की यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर जैसे अहम स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने निर्धारित गंतव्य की ओर बढ़ेगी।

यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

गाड़ी संख्या 01705 (जबलपुर से हरिद्वार):
यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार को 16 अप्रैल से 25 जून 2025 तक जबलपुर से दोपहर 3:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा में 5:10 बजे, दमोह में 6:40 बजे, सागर में 7:50 बजे रात में रुकेगी। इसके बाद यह ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, अलीगढ़ और मेरठ सिटी होते हुए गुरुवार को दोपहर 1:50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01706 (हरिद्वार से जबलपुर):
वापसी की यह विशेष रेल सेवा प्रत्येक गुरुवार को 17 अप्रैल से 26 जून 2025 तक हरिद्वार से शाम 5:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सागर में दोपहर 12:45 बजे, दमोह में 1:30 बजे, कटनी मुड़वारा में 3:55 बजे रुकेगी और शुक्रवार को शाम 5:50 बजे जबलपुर स्टेशन पर अपनी यात्रा पूरी करेगी।

यह विशेष रेल सेवा गर्मियों के मौसम में यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, जो लंबी दूरी की यात्रा को न केवल सहज बनाएगी, बल्कि महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हरिद्वार तक पहुँच को भी सुगम बनाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم