भाजपा ने नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मामला केवल व्यावसायिक लेन-देन का नहीं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग का स्पष्ट उदाहरण है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस यह नहीं कह सकती कि यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकार क्षेत्र से बाहर है या यह किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।

जबलपुर में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता। 

जबलपुर में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता। 

कांग्रेस का बचाव: 'लेन-देन नहीं, तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे?'

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि जब कोई वित्तीय लेन-देन हुआ ही नहीं, तो मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल ही नहीं उठता। पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मामला राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। उन्होंने कहा, "जब इस मामले में पैसे का लेन-देन ही नहीं हुआ है, तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे बनता है? यह एक राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई है।"

भाजपा का पलटवार: 'कांग्रेस घोटालेबाज़ों का महिमामंडन न करे'

भाजपा ने कांग्रेस की प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालयों पर प्रदर्शन की योजना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी बहुत परेशान है और देशभर में धरना देने की बात कर रही है। धरना देने का अधिकार उनका है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का अधिकार उन्हें नहीं है।"

कांग्रेस का आरोप: 'नेशनल हेराल्ड से पहले अंग्रेज चिढ़ते थे, अब संघी'

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "जिस नेशनल हेराल्ड, गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी से 1947 से पहले अंग्रेज चिढ़ते थे, आज 2025 में संघी चिढ़ते हैं। गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी तब भी मज़लूमों की आवाज़ थी और आज भी है।"

भाजपा-आरएसएस के बड़े-बड़े कार्यालय, उनके पास इतना पैसा कहां से आया: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "नेहरू जी ने देश के लिए तीन अखबार निकाले थे- नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज। वहीं, भाजपा-आरएसएस की बात करें तो आज हर जगह उनके बड़े-बड़े कार्यालय मिलेंगे। उनके पास इतना पैसा कहां से आ गया?"

कांग्रेस का प्रदर्शन: ईडी कार्यालयों का घेराव

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में ईडी कार्यालयों का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post