अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले की धमकी के बीच रूस की चेतावनी – ‘परिणाम विनाशकारी होंगे’


नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा ईरान को दी गई सैन्य हमले की धमकी के बाद अब रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने स्पष्ट किया कि अगर अमेरिका ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाता है, तो इसके नतीजे विनाशकारी होंगे

रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े एक जर्नल को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका की धमकियां और अल्टीमेटम केवल तनाव को और बढ़ाने का काम करेंगे

रूस ने अमेरिका को घेरा

रयाबकोव ने कहा, "हम लगातार धमकियों और अल्टीमेटम को सुन रहे हैं। हम इसे पूरी तरह से अनुचित मानते हैं और इसकी निंदा करते हैं। यह अमेरिका द्वारा ईरान पर अपनी इच्छाएं थोपने का प्रयास है।"

हालांकि, रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीधी आलोचना करने से बचते हुए, कूटनीतिक रास्ते पर बने रहने की मंशा जाहिर की है।

ईरान-अमेरिका के बीच मध्यस्थता को तैयार रूस

जनवरी में ईरान और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद, मॉस्को पहले ही संकेत दे चुका है कि वह वाशिंगटन और तेहरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है

रूस की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ईरान पर अपनी परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए दबाव बना रहा है और बमबारी की खुली धमकी दे रहा है। रूस की इस चेतावनी से मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post