सीएसएमटी-गोरखपुर के मध्य चलेगी अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना में ठहराव

जबलपुर। भीषण गर्मी और यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए सीएसएमटी (मुंबई) और गोरखपुर के बीच एक-एक ट्रिप की अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष सेवा पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों – इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना से होकर गुजरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को समर वेकेशन के दौरान सीधी और सुलभ यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।


गाड़ी संख्या 01021: सीएसएमटी से गोरखपुर - 16 अप्रैल को प्रस्थान

यह अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अप्रैल 2025 को रात 22:30 बजे सीएसएमटी स्टेशन से रवाना होगी। इटारसी में अगला दिन दोपहर 13:05 बजे, जबलपुर में शाम 17:00 बजे, कटनी में 19:00 बजे, सतना में रात 21:00 बजे रुकेगी और अंततः दूसरे दिन दोपहर 14:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01022: गोरखपुर से सीएसएमटी - 18 अप्रैल को वापसी यात्रा

वापसी की यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 01022 दिनांक 18 अप्रैल 2025 को शाम 16:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह सतना 08:40 बजे, कटनी 10:05 बजे, जबलपुर दोपहर 12:10 बजे, इटारसी शाम 17:00 बजे पहुँचेगी और तीसरे दिन सुबह 08:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

कोच संरचना: सुविधाजनक और सुलभ यात्रा के लिए तैयार

इस विशेष ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे, जिनमें 14 द्वितीय चेयरकार श्रेणी के कोच, एक जनरेटर कार और एक एसएलआरडी कोच शामिल हैं, जिससे अधिक संख्या में यात्रियों को बिना आरक्षण के यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

प्रमुख ठहराव: दोनों दिशाओं में सुलभ सेवाएं

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और मऊ स्टेशनों पर ठहरेगी।

यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे ट्रेन की समय-सारणी और स्टॉपेज की पुष्टि यात्रा से पूर्व करें और अनारक्षित श्रेणी में यात्रा हेतु समय से स्टेशन पर उपस्थित हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post