इटारसी स्टेशन पर जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस के समय में बदलाव

जबलपुर,अक्षर सत्ता। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और गाड़ियों के समयबद्ध संचालन को ध्यान में रखते हुए इटारसी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12160 (जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस) के समय में आंशिक संशोधन किया है। यह नया समय 7 अप्रैल से प्रभावी होगा। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता ने जानकारी साझा की।

पूर्व निर्धारित समयानुसार यह गाड़ी इटारसी स्टेशन पर रात्रि 01:20 बजे पहुंचती थी और 01:30 बजे प्रस्थान करती थी। संशोधित समय के तहत अब यह गाड़ी 01:15 बजे इटारसी पहुंचेगी और 01:25 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व गाड़ी की समय-सारणी की पुष्टि NTES/139 हेल्पलाइन या रेलवे की अधिकृत वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से अवश्य कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم