इटारसी, जबलपुर, कटनी से गुजरेगी उधना-बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने और उनकी यात्रा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, रेलवे प्रशासन ने उधना-बरौनी-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को विशेष किराये के साथ 11-11 फेरों के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। यह विशेष सेवा पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशन – इटारसी, जबलपुर और कटनी से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य भारत के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


गाड़ी संख्या 09037: उधना से बरौनी तक – रविवार यात्रा

गाड़ी संख्या 09037, उधना-बरौनी साप्ताहिक विशेष रेल सेवा, दिनांक 20 अप्रैल से 29 जून 2025 के मध्य प्रत्येक रविवार को सुबह 05:45 बजे उधना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन इटारसी को शाम 18:30 बजे, जबलपुर को रात 21:50 बजे, कटनी को 23:20 बजे, सतना को मध्यरात्रि 00:30 बजे पार करते हुए सोमवार दोपहर 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09038: बरौनी से उधना वापसी – सोमवार यात्रा

इसी तरह, गाड़ी संख्या 09038, बरौनी-उधना साप्ताहिक विशेष सेवा 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को शाम 18:30 बजे बरौनी से रवाना होगी। यह अगले दिन सतना 10:40 बजे, कटनी 11:50 बजे, जबलपुर 13:50 बजे, इटारसी 17:20 बजे पहुँचेगी और अंततः तीसरे दिन बुधवार सुबह 04:00 बजे उधना स्टेशन पर समाप्त होगी।

कोच संरचना और ठहराव स्टेशन

इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 18 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच सम्मिलित हैं।

दोनों दिशाओं में यह गाड़ी निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी: चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, पालधी, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर एवं मोकामा।

Post a Comment

أحدث أقدم