जबलपुर, अक्षर सत्ता। तपती दोपहर और लू के थपेड़ों से परेशान जबलपुरवासियों को अब थोड़ी राहत मिल सकेगी। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव की अभिनव पहल के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफॉगर मशीनें स्थापित की गई हैं, जो गर्मी के चरम समय में ठंडी जलबूंदों की फुहार से राहगीरों को राहत पहुंचाएंगी।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि भीषण गर्मी और उड़ती धूल से नागरिकों को कुछ सुकून देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। डिफॉगर मशीनों के माध्यम से दोपहर के समय में पानी की महीन बौछार उड़ाई जाएगी, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और आस-पास खड़े नागरिकों को ठंडक का अहसास हो सकेगा।
उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी दी कि यह पहल शहर के प्रमुख चौराहों — तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक, छोटीलाइन चौराहा, और मालवीय चौक — पर लागू की जा रही है। प्रतिदिन दोपहर में इन मशीनों का संचालन किया जाएगा।
इस नवाचार को लेकर आम जनता में हर्ष का माहौल है। नागरिकों ने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की इस सोच और कार्यशैली की खुले दिल से सराहना की है और उन्हें धन्यवाद भी दिया है। इस दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
शहर में इस तरह की राहत पहल न सिर्फ गर्मी से बचाव का माध्यम बनेगी, बल्कि यह लोगों में नगर निगम के प्रति विश्वास और सकारात्मक भावना को भी सुदृढ़ करेगी।
Post a Comment