बिजली कंपनियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिए निर्देश


जबलपुर, अक्षर सत्ता। मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द ही स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना समयबद्ध रूप से लागू की जाएगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को भोपाल मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अविनाश लवानिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के श्री क्षितिज सिंघल, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के श्री अनूप सिंह, पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री मनजीत सिंह और पावर ट्रांसमिशन कंपनी के श्री सुनील तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

वार्षिक लक्ष्य और कार्य निष्पादन पर रहेगा फोकस

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सभी विद्युत कंपनियों को निर्देशित किया कि वे पूरे वर्ष का स्पष्ट कार्य लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर लाएं। उन्होंने बताया कि कार्यों की त्रैमासिक समीक्षा की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि मानकों से पीछे रहने वालों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसी के आधार पर स्थानांतरण और पदोन्नति भी निर्धारित होगी।

भर्ती प्रक्रिया में तेजी और सेवा शर्तों में समानता

ऊर्जा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जनरेटिंग और ट्रांसमिशन कंपनियों की नई संगठनात्मक संरचना (O.S.) स्वीकृत हो चुकी है, इसलिए भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी बिजली कंपनियों की भर्ती और सेवा की शर्तें समान हों तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के ईपीएफ की नियमित जमा और जानकारी ऐप के माध्यम से उपलब्ध होनी चाहिए।

योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन अनिवार्य

श्री तोमर ने पीएम जन-मन और धरती आबा योजनाओं में स्वीकृत कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जन-मन योजना के अंतर्गत 27,230 घरों में विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 17,739 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है।

उन्होंने सभी वितरण कंपनियों से लाइन लॉसेस को कम करने, खराब ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने, और मेंटेनेंस व विद्युत कटौती की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने के निर्देश भी दिए।

विद्युतकर्मियों को सामाजिक भूमिका निभाने की अपील

ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों से जिम्मेदार नागरिक के रूप में भूमिका निभाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगाए गए एक लाख पौधों की देखभाल की जानी चाहिए और आगामी वर्षा ऋतु के लिए पौधरोपण की योजना तैयार की जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई ने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे 15 अप्रैल तक नए वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post