बाबा साहब का जीवन आदर्शों का प्रतीक : मंडल रेल प्रबंधक

जबलपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक चेतना के शिल्पकार बाबा साहब की प्रेरणास्रोत जीवनगाथा और उनके लोकहितकारी कार्यों को सादर स्मरण करते हुए, उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन आदर्शों का प्रतीक है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सामाजिक समरसता, अनुशासन, सहिष्णुता और विवेकशीलता के पथ पर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब की निर्भीकता और अविचल संघर्षशीलता से प्रेरणा लेकर रेलवे की सकारात्मक छवि को गढ़ने में अपना कर्मशील सहयोग प्रदान करना चाहिए।


इस अवसर पर एडीआरएम श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा सहित अनेक शाखा अधिकारी, कर्मचारिगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं डिपो कार्यालयों में भी बाबा साहब की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। वहां उपस्थित रेलकर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

यह आयोजन न केवल स्मरण का प्रतीक रहा, बल्कि यह सामाजिक समरसता और कर्तव्यबोध की पुनः प्रतिज्ञा का सशक्त माध्यम भी बना।

Post a Comment

Previous Post Next Post