प्रतिभा की नई उड़ान: जुबेरिया फातिमा का सम्मान

बरगी नगर, जबलपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला संकुल केंद्र सुकरी के अधीन संचालित ग्राम रीमा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय रीवा की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत साधारण परिवेश की मेधावी छात्रा कुमारी जुबेरिया फातिमा ने वर्ष 2024 की एनएमएसएस चयन परीक्षा में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण तथा संकुल केंद्र सुकरी के शिक्षकों की टीम ने विद्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित कर जुबेरिया को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।


विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के होनहार विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई 'राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना' के अंतर्गत आयोजित इस परीक्षा में जुबेरिया फातिमा ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।
सुकरी संकुल के अधीन संचालित छह विद्यालयों के मध्य जुबेरिया का निष्पादन सर्वोत्कृष्ट रहा और जिला स्तर पर 164वीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विजय ध्वज फहराया।


जुबेरिया के दादा श्री शेख रफीक तथा पिता श्री इम्तियाज खान ने हर्षित स्वर में बताया कि इस छात्रवृत्ति के तहत प्रतिवर्ष प्राप्त होने वाली ₹12,000 की राशि उनके जैसे आर्थिक रूप से संघर्षरत परिवारों के लिए संजीवनी से कम नहीं है। चूंकि उनके गांव में कक्षा आठवीं के पश्चात आगे की शिक्षा हेतु कोई विद्यालय उपलब्ध नहीं है, छात्रों को 8 से 10 किलोमीटर दूर अन्य संकुलों में अध्ययन हेतु प्रस्थान करना पड़ता है, जिससे शिक्षा का व्यय अत्यधिक बढ़ जाता है। इस छात्रवृत्ति से न केवल उनके परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि गांव के अन्य विद्यार्थियों में भी उच्च शिक्षा के प्रति उत्साह जगेगा।

सम्मान समारोह के अवसर पर बीआरसी श्री केशव दुबे, श्री रत्नेश मिश्रा, श्री नरेंद्र उईके, श्री संतोष मिश्रा, श्री उमेश राजपूत, श्री आरपी बहामने, श्री रामकुमार साहू, श्री कृष्ण कुमार पटेल, श्रीमती मंजू ठाकुर, श्री दया शंकर पटेल, श्रीमती प्रीति चौकसे तथा अन्य समस्त शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जुबेरिया ने सादगीपूर्ण स्वर में अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा अपने माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन को दिया और भविष्य में भी कठिन परिश्रम करने का संकल्प व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post