जबलपुर। भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए धनबाद-एलटीटी-धनबाद मार्ग पर साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन विशेष किराये पर 10-10 ट्रिप्स के रूप में चलाई जाएगी, जिसमें वातानुकूलित द्वितीय, तृतीय एवं इकोनॉमी श्रेणी के कोच सम्मिलित होंगे।
इस विशेष सेवा के अंतर्गत यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के बरगवां, ब्यौहारी, कटनी साउथ, मदनमहल, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों पर भी ठहरेगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।
ट्रेन नंबर 03379 — धनबाद से एलटीटी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन —
22 अप्रैल से 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रात 10:30 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन सुबह 07:30 बजे सिंगरौली, 08:50 बजे बरगवां, 10:55 बजे ब्यौहारी, दोपहर 01:05 बजे कटनी साउथ, 02:40 बजे मदनमहल, 04:45 बजे पिपरिया और 06:00 बजे इटारसी पहुँचेगी। इसके पश्चात ट्रेन तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 08:30 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03380 — एलटीटी से धनबाद के लिए वापसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन —
24 अप्रैल से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10:00 बजे एलटीटी से रवाना होगी। यह उसी दिन रात 11:00 बजे इटारसी, मध्यरात्रि 12:15 बजे पिपरिया, 02:30 बजे मदनमहल, 04:05 बजे कटनी साउथ, 06:20 बजे ब्यौहारी, 08:55 बजे बरगवां पहुँचेगी और शुक्रवार को रात 10:30 बजे धनबाद पहुँचेगी।
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव:
इस विशेष ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में कतरासगढ़, चंद्रपुरा जंक्शन, बोकारो थर्मल, रांची रोड, पतरातू, खलारी, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, ब्यौहारी, कटनी साउथ, मदनमहल, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़ एवं कल्याण स्टेशनों पर निर्धारित किया गया है।
إرسال تعليق