वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा की मंशा पर उठाए सवाल, हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को भड़काने का लगाया आरोप
नई दिल्ली। शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा दिखाई गई ‘चिंता’ इतनी बनावटी है कि इससे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना भी शर्मिंदा हो जाते।
लोकसभा में विधेयक पारित होने के कुछ घंटों बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ठाकरे ने भाजपा के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक के जरिये भाजपा की ‘‘राजनीतिक चालबाजी’’ और ‘‘जमीन को अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपने की साजिश’’ का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है, बावजूद इसके वह हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को हवा देने से बाज नहीं आ रही।
ठाकरे ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह वास्तव में मुसलमानों के प्रति इतनी नकारात्मक सोच रखती है, तो अपने झंडे से हरा रंग हटा दे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देश को यह बताना चाहिए था कि अमेरिकी शुल्क का आसन्न खतरा क्या है और इसे कम करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।
उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मुद्दा सियासी बहस का नया केंद्र बन गया है।
Post a Comment