जबलपुर रेल मंडल में डीआरयूसीसी बैठक में यात्री सुविधाओं को लेकर मिले महत्वपूर्ण सुझाव


जबलपुर, अक्षर सत्ता। जबलपुर रेल मंडल के मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने की। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का पुष्प देकर स्वागत किया और मंडल में चल रही यात्री-centric योजनाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।

यात्री सुविधाओं पर रहा जोर

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता ने बैठक में बताया कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस प्रयास जारी हैं। उन्होंने इस दिशा में सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने ने एक प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से जबलपुर मंडल की हालिया उपलब्धियों और वर्तमान में दी जा रही यात्री सेवाओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

सदस्यों के सुझावों में दिखा यात्रियों की सुविधा का ध्यान

बैठक में 20 में से 15 सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की जरूरतों और यात्रियों की मांगों को लेकर कई सुझाव रखे। प्रमुख सुझावों में शामिल हैं:

  • जबलपुर से पुणे, मुंबई और दमोह-सागर से नागपुर के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत

  • जबलपुर स्टेशन पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के तहत खोये की जलेबी विक्रय की व्यवस्था

  • ड्रॉप एंड गो, ABSS सिस्टम के तहत स्टेशनों का आधुनिकीकरण

  • स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना

  • महाकौशल एक्सप्रेस के समय को पूर्ववत करने की मांग

  • मैहर स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड को आगे बढ़ाने

  • ROB, RUB, नई ट्रेन स्टॉपेज का सुझाव

  • छोटे स्टेशनों पर भी साफ-सफाई और यात्री सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता

  • राज्य रानी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव

सभी सदस्यों ने जबलपुर रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की एक स्वर में सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की अपेक्षा जताई।

ZRUCC सदस्य के रूप में हुआ चयन

बैठक में सर्वसम्मति से श्री आशीष कुमार शुक्ला को ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य के रूप में चुना गया।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी और आश्वासन

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री आनंद कुमार और श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल अधिकारीगण सहित अन्य रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संचालन का दायित्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने ने निभाया।

अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, जिससे रेल यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post