यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने मिलाया हाथ

जबलपुर, अक्षर सत्ता। शहर की अव्यवस्थित होती ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ती पार्किंग समस्या को सुलझाने के लिए नगर निगम और यातायात विभाग अब संयुक्त मोर्चे पर उतर आए हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की अगुवाई में हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें एडिशनल एस.पी. सोनाली दुबे और अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह समेत दोनों विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को पुनर्स्थापित करने, दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने, और भारी वाहनों के डायवर्जन हेतु वैकल्पिक मार्गों के निर्माण जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। आगामी समय में नवीन लेफ्ट टर्न, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक फ्लो को सुव्यवस्थित करने हेतु योजनाएं अमल में लाई जाएंगी।

स्थायी और अस्थायी पार्किंग स्थलों का खाका तैयार

अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने जानकारी दी कि आईसीएच, समदड़िया मॉल, और श्रीनाथ की तलैया जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए विस्तृत मॉडल तैयार किया गया है। इसके अलावा, बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी अब लगातार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा है, उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर सामग्री ज़ब्त की जाएगी।

डिजिटल समाधान की दिशा में कदम

शहर में टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग की जानकारी देने हेतु एक मोबाइल एप्लिकेशन के निर्माण की योजना भी साझा की गई है। यह एप उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध पार्किंग स्थानों की वास्तविक समय में जानकारी देगा। वहीं अस्थायी पार्किंग स्थलों पर निर्धारित समय सीमा पार करने पर दुगनी जुर्माना राशि यातायात थाने में भरनी होगी।

जनजागरूकता अभियान भी ज़ोरों पर

श्रीमती सिंह ने बताया कि बाजार क्षेत्रों में यातायात नियमों को लेकर जन-जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और व्यापारियों व आम नागरिकों को सामाजिक सहभागिता के साथ जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम का लोककर्म विभाग भी ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रारूप तैयार कर रहा है।

इस बैठक में कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, संभागीय यंत्री आशीष पाटकार, वीरेन्द्र पाण्डे, और ट्रैफिक विभाग से डी.एस.पी. संतोष शुक्ला, श्रीमती संगीता डामोर, तथा बैजनाथ प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم