जबलपुर। भारतीय संविधान के शिल्पकार और समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर केंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बड़ा पत्थर स्थित अंबेडकर पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रोहाणी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि समाज सुधार के क्षेत्र में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, पार्षद निशांत झरिया, अनुराग दहिया, संतोषी ठाकुर, दशरथ पटेल, कैलाश रजक, हेमराज सराठे, सुधीर बैन, बंटी शोभित, आनंद, हैप्पी सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
Post a Comment