जबलपुर से होकर बेलगावि-मऊ-बेलगावि के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ


जबलपुर, अक्षर सत्ता। बढ़ती गर्मी और यात्री भार को संतुलित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 07327/07328 बेलगावि-मऊ-बेलगावि समर स्पेशल ट्रेन को छह-छह फेरे में संचालित करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ग्रीष्मकालीन रेलसेवा पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं।

प्रस्थान और आगमन समय:

  • गाड़ी संख्या 07327बेलगावि से मऊ
    यह ट्रेन 6 अप्रैल से 11 मई तक प्रत्येक रविवार को सुबह 11:30 बजे बेलगावि स्टेशन से रवाना होकर, अगले दिन सायं 5:00 बजे इटारसी, रात्रि 8:00 बजे जबलपुर, 9:33 बजे कटनी, 11:00 बजे सतना पहुँचती है और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करती है।

  • गाड़ी संख्या 07328मऊ से बेलगावि
    यह समर स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 14 मई तक प्रत्येक बुधवार को रात्रि 8:00 बजे मऊ से चलकर, अगले दिन 8:05 बजे सतना, 9:23 बजे कटनी, 10:40 बजे जबलपुर, 14:45 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन सायं 5:00 बजे बेलगावि पहुंचेगी।

कोच संरचना:

इस विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच

  • 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच

  • 10 शयनयान कोच

  • 2 सामान्य श्रेणी कोच

  • 2 एसएलआरडी (SLRD) कोच

प्रमुख स्टेशन जहां यह ट्रेन रुकेगी:

दोनों दिशाओं में यह समर स्पेशल रेलगाड़ी निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी —
लोन्डा जंक्शन, धारवाड़, श्री सिद्धरूधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, बदामी, बागलकोट, आलमट्टी, विजयपुर, सोलापुर, कुर्डुवाड़ी, दौंड, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ग्रीष्मकालीन पहल को लागू किया गया है, जिससे यात्रा अनुभव और अधिक सहज, सुविधाजनक और सुगम बन सके।

Post a Comment

أحدث أقدم