जल विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश – सभी 79 वार्डों में निर्बाध स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
जबलपुर,अक्षर सत्ता। आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अभी से जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जल विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर निर्देशित किया कि शहर के प्रत्येक नागरिक को दोनों समय स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे गर्मी के दिनों में जल संकट की कोई समस्या न उत्पन्न हो।
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम के समस्त 79 वार्डों में जल आपूर्ति की सतत निगरानी की जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्षेत्र में नागरिकों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने जल विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय से लेकर संभाग स्तर तक जल वितरण प्रणाली की निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से रोका जाए।
इसके साथ ही, निगमायुक्त ने उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जहां पेयजल की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जाती है। उन्होंने कहा कि टैंकरों के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बैठक में यह भी कहा कि सभी जलशोधन संयंत्रों एवं अन्य जलापूर्ति स्रोतों का समय रहते उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे गर्मी के दौरान जल आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जल आपूर्ति प्रणाली पूर्ण रूप से क्रियाशील एवं सुचारु बनी रहे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जल यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री संदीप जायसवाल सहित समस्त संभागीय यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।
إرسال تعليق