वास्को-द-गामा से मुज़फ़्फ़रपुर के बीच विशेष समर ट्रेन, जबलपुर मंडल से होकर गुजरेगी

जबलपुर, अक्षर सत्ता। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और गर्मी के मौसम में ट्रैफिक को नियंत्रित करने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। गाड़ी संख्या 07311/07312 वास्को-द-गामा-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन के बीच 9-9 ट्रिप की समर स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया गया है। यह विशेष रेलगाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य भारत के यात्रियों को लम्बी दूरी की यात्रा में पर्याप्त सुविधा मिलेगी।

प्रस्थान एवं आगमन विवरण:

  • गाड़ी संख्या 07311वास्को-द-गामा से मुज़फ़्फ़रपुर
    यह विशेष ट्रेन 7 अप्रैल से 2 जून तक हर सोमवार को सायं 4:00 बजे वास्को-द-गामा से रवाना होगी। अगले दिन यह इटारसी दोपहर 3:45 बजे, जबलपुर रात 8:00 बजे, कटनी 9:20 बजे, सतना 11:00 बजे पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 12:30 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर समाप्त होगी।

  • गाड़ी संख्या 07312मुज़फ़्फ़रपुर से वास्को-द-गामा
    यह ट्रेन 10 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2:45 बजे मुज़फ़्फ़रपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन सतना रात 3:05 बजे, कटनी 4:40 बजे, जबलपुर सुबह 6:00 बजे, इटारसी सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:55 बजे वास्को-द-गामा स्टेशन पहुँचेगी।

कोचों की रचना:

इस लंबी दूरी की विशेष समर ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे:

  • 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच

  • 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच

  • 12 शयनयान कोच

  • 1 जनरेटर कार

  • 1 एसएलआरडी कोच

प्रमुख स्टेशन जहां यह ट्रेन रुकेगी:

यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी —
मडगांव, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर।

Post a Comment

أحدث أقدم