स्वच्छता में ‘वाटर प्लस’ की दौड़ में सजग जबलपुर नगर निगम, निगमायुक्त प्रीति यादव की अगुवाई में कसी कमर

जबलपुर, अक्षर सत्ता। शहर की स्वच्छता की रूपरेखा को नए आयाम देने की दिशा में नगर निगम जबलपुर ने ‘वाटर प्लस’ श्रेणी की उपलब्धि के लिए रणनीतिक तैयारियों की गति को और अधिक तीव्र कर दिया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में समूची प्रशासनिक मशीनरी अभूतपूर्व संकल्प और समर्पण के साथ जुट गई है। निरीक्षणों की निरंतर शृंखला और गहन समीक्षात्मक बैठकों के माध्यम से नगर की स्वच्छता प्रणाली को सूक्ष्म स्तर पर परखा जा रहा है।

इसी क्रम में आज मानस भवन के लघु सभागार में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विभागीय इकाई अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय और निष्कलंक तालमेल के साथ करें, ताकि जबलपुर स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में उच्चतम शिखर को छू सके।

बैठक में उन्होंने सख्त लहज़े में कहा कि सभी कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप, समयबद्ध तरीके से और जमीनी वास्तविकताओं की कसौटी पर खरे उतरते हुए पूर्ण किए जाएं। यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नगर की गरिमा और नागरिकों की प्रतिष्ठा से जुड़ा अभियान है।

जीएफसी स्टार रेटिंग 2024 और ‘वाटर प्लस’ मानकों के सन्दर्भ में, बैठक के दौरान सभी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), एफएसटीपी, सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालय, सीवर लाइनों, नालों, घाटों और तालाबों की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजना पर बहुआयामी चर्चा की गई। प्रत्येक पहलू को बारीकी से परखते हुए सभी मापदंडों की समीक्षा की गई।

स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी संभव अयाची द्वारा प्रस्तुत विस्तृत पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित जनों को ‘वाटर प्लस’ के घटकों, उनके अंतर्गत प्राप्त किए जाने वाले स्कोरिंग पैटर्न, और विभागीय उत्तरदायित्वों का गहन बोध कराया गया। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि शहर को उच्च रैंकिंग दिलाने हेतु टीम अवकाश के दिनों में भी बिना विचलन कार्यरत है।

इस गहन समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, प्रमुख कार्यपालन यंत्री संजय कुशवाहा, सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य निरीक्षक, सीवर विभाग के अभियंता एवं समस्त स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहे।

नगर निगम की इस समर्पित पहल ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जबलपुर 'वाटर प्लस' की दिशा में केवल प्रयासरत नहीं, बल्कि तत्परता के साथ अग्रसर है।

Post a Comment

أحدث أقدم