भोपाल। रेल प्रशासन ने रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो जबलपुर से प्रारम्भ होकर वाया बीना-भोपाल- इटारसी होते हुए नांदेड़ को जाएगी।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-नांदेड परीक्षा स्पेशल 14 जून (मंगलवार) को जबलपुर से 16:00 बजे प्रस्थान करके कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, औरंगाबाद और तीसरे दिन नांदेड़ 16:05 बजे पहुंचेगी।
एक टिप्पणी भेजें