सागर स्टेशन पर अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को मिला ठहराव


जबलपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का सागर स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव दिया गया है। 

3 नवम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 07:35/07:40 बजे एवं इसी प्रकार 5 नवम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 14:45/14:50 बजे रहेगा। 

इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

और नया पुराने